जयपुर : मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलना एंबुलेंस संचालकों को पड़ेगा भारी, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

By: Ankur Tue, 20 Apr 2021 10:17:20

जयपुर : मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलना एंबुलेंस संचालकों को पड़ेगा भारी, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

इस कोरोनाकाल में मरीजों के लिए सबसे जरूरी हैं एंबुलेंस जो उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करती है। लेकिन कई एंबुलेंस संचालक मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए मनमर्जी रकम वसूल रहे हैं। इसपर जयपुर कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी वाहन चालक के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिली तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। कोविड के मरीजों, उनके शव को लाने-ले जाने वाले वाहनों, एम्बुलेंस का किराया निर्धारित दरों से अधिक नहीं वसूला जा सकता हैं। नेहरा ने बताया कि प्रदेशिक परिवहन कार्यालय इस संबंध में पहले से ही किराये का निर्धारण कर रखा है।

निर्धारण के तहत पहले 10 किलोमीटर तक का किराया 500 रुपए देना होगा, जिसमें वाहन का आना-जाना शामिल रहेगा। 10 किलोमीटर के बाद मारूति वैन, मार्शल, मैक्स आदि वाहनों का किराया प्रति किमी 12.50 रुपए और टवेरा, इनोवा, बोलेरो, कूर्जर, रायनो आदि वाहनों का किराया 14.50 प्रति किलोमीटर, जबकि अन्य बड़े एम्बुलेंस/शव वाहनों का किराया 17.50 प्रति किलोमीटर निर्धारित है। कलेक्टर ने बताया कि कोविड के मरीज अथवा शव को लाने-ले जाने के लिए एम्बुलेस चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रति चक्कर पीपीई किट एवं सैनिटाइजेशन के खर्चे के रूप में 350 रुपए अतिरिक्त देय होंगे। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस तथा शव वाहनों को प्रथम 10 किलोमीटर के अतिरिक्त अधिक चलने वाली दूरी को दो गुणा (आने व जाने) करने के बाद कुल किलोमीटर की गणना की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : आग के हवाले हुआ एसिड से भरा टैंकर, चालक की सूझबूझ आई काम

# राजस्थान में तबाही मचा रहा कोरोना, 53 लोगों की मौत के साथ ही 11967 नए संक्रमित, हर चौथा सैंपल पॉजिटिव

# जोधपुर में दिखा कोरोना का भयावह रूप, 17 संक्रमितों की मौत से सहमे लोग, 1641 नए संक्रमित

# अलवर : कोरोना की इस दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज सामने आए एक दिन के सबसे ज्यादा मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com